Tamil Nadu Governor R N Ravi keeps the dismissal order of Minister V Senthil Balaji in abeyance. He will take the advice of the Attorney General on this matter: Sources pic.twitter.com/E6689gPgK1
">https://t.co/E6689gPgK1">pic.twitter.com/E6689gPgK1
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1674494150836887552?ref_src=twsrc%5Etfw">June
29, 2023
तमिलनाडु की राजनीति में उबाल, राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री सेंथिल बालाजी की बर्खास्त किया, फिर फैसला वापस लिया

Chennai : तमिलनाडु की राजनीति में उबाल आ गया है. बता दें कि राज्यपाल ने बिना मंत्रिमंडल की सिफारिश के कैबिनेट मंत्री सेंथिल बालाजी की बर्खास्त कर दिया था. हालांकि गृह मंत्रालय की सलाह के बाद राज्यपाल आरएन रवि ने अपना फैसला बदल लिया है. सूत्रों के अनुसार सेंथिल के मामले में एटॉर्नी जनरल की कानूनी राय ली जायेगी, तब तक कैबिनेट से मंत्री बर्खास्त नहीं होंगे.
Leave a Comment