Search

रांची डीसी से मिले टाना भगत, अपनी समस्याएं रखीं

Ranchi :  जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से गुरुवार को टाना भगतों ने मुलाकात की और अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें जाति/आवासीय जन्म प्रमाण पत्र और भूमि संबंधित मामलों पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए इन समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया. कुछ टाना भगतों से उपायुक्त ने पूछा कि क्या वे मतदान करते हैं. इस पर उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ लोगों का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है. इसके बाद उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया. साथ ही, वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सोदाग प्रखंड, नामकुम में एक कैंप लगाने का निर्देश दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp