Search

टंडवा : एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर जीएम को ज्ञापन समेत 2 खबरें

Tandwa: व्यावसायिक संघ ने एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. इसमें समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा गया है कि एनटीपीसी टंडवा की भूमि अधिग्रहित कर 1980 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली ताप संयंत्र स्थापित किया गया है. इसका शिलान्यास छह मार्च 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से किए जाने के साथ क्षेत्र के विकास एवं रोजगार के अवसर मिलने के प्रति उम्मीदें जगी थीं. संघ ने दुख जताते हुए कहा है कि जिले को सर्वाधिक रॉयल्टी देने वाला टंडवा प्रखंड सुविधा विहीन है. इसे भी पढ़ें :हंटरवाली">https://lagatar.in/dr-manjari-known-as-hunterwali-gave-success-tips-to-the-students/">हंटरवाली

 के नाम से मशहूर डॉ. मंजरी ने विद्यार्थियों को दिये सफलता के टिप्स

बिजली नहीं रहने से व्यवसाय प्रभावित

यहां बिजली नहीं रहने से विकास अवरुद्ध होने के साथ व्यवसाय जगत प्रभावित है. विकास में बिजली की महत्ता पर संघ ने एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति करने की मांग की है. इस बाबत टंडवा व्यावसायिक संघ ने ज्ञापन की प्रतिलिपि झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक को भी प्रेषित किया है. प्रतिनिधिमंडल में व्यावसायिक संघ टंडवा के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, सचिव राजेंद्र कुमार, सुभाष चंद्रा व राजू उपस्थित थे. दूसरी खबर

टंडवा : हैंड लोडिंग समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित मोर्चा ने जीएम को सौंपा ज्ञापन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/aaaa-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मांगें पूरी नहीं होने पर 25 जुलाई से परियोजना ठप करने की चेतावनी Tandwa:  सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से प्रभावित रैयत और प्रभावितों के अधिकार के लिए रैयत विस्थापित मोर्चा ने कुमरांग कला में शुक्रवार को बैठक की. इसमें झामुमो नेता मनोज चंद्रा, केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, केंद्रीय सचिव गुरूदयाल साहू, जेएमएम के प्रखंड कोषाध्यक्ष सुरेश साहू आदि शामिल हुए. बैठक के बाद आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन महाप्रबंधक अमरेश कुमार को सौंपा गया. इसमें स्थानीय गांव वालों के रोजगार सृजन के लिए हैंड कोल लोडिंग करवाने, कोल डंप खोलने, आउटसोर्सिंग कंपनी में सरकार की नीतियों के तहत 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार देने, वर्करों के 12 घंटे की बजाय आठ घंटे काम लेने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :पलामू">https://lagatar.in/palamu-babulal-marandi-was-welcomed-by-the-mla-told-as-a-visionary-leader/">पलामू

: बाबूलाल मरांडी का विधायक ने किया स्वागत, बताया दूरदर्शी नेता

बैठक में ये थे मौजूद

ज्ञापन सौंपने के बाद अध्यक्ष निरंजन ने बताया कि समस्याओं का समाधान 15 दिनों के अंदर नहीं हुआ, तो 25 जुलाई से कोल उत्पादन और डिस्पैच ठप करा दिया जाएगा. बैठक में पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी, मुखिया पति गोपाल महतो, आम्रपाली के अध्यक्ष निरंजन राणा, राम लखन साहू, जयराम, विकास पांडे, गणेश प्रसाद, रामलाल उरांव, दिलेश्वर यादव, प्रकाश यादव, रोहित ओझा, सतन साहू, तारा देवी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp