के नाम से मशहूर डॉ. मंजरी ने विद्यार्थियों को दिये सफलता के टिप्स
बिजली नहीं रहने से व्यवसाय प्रभावित
यहां बिजली नहीं रहने से विकास अवरुद्ध होने के साथ व्यवसाय जगत प्रभावित है. विकास में बिजली की महत्ता पर संघ ने एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति करने की मांग की है. इस बाबत टंडवा व्यावसायिक संघ ने ज्ञापन की प्रतिलिपि झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक को भी प्रेषित किया है. प्रतिनिधिमंडल में व्यावसायिक संघ टंडवा के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, सचिव राजेंद्र कुमार, सुभाष चंद्रा व राजू उपस्थित थे. दूसरी खबरटंडवा : हैंड लोडिंग समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित मोर्चा ने जीएम को सौंपा ज्ञापन
alt="" width="600" height="400" /> मांगें पूरी नहीं होने पर 25 जुलाई से परियोजना ठप करने की चेतावनी Tandwa: सीसीएल की आम्रपाली परियोजना से प्रभावित रैयत और प्रभावितों के अधिकार के लिए रैयत विस्थापित मोर्चा ने कुमरांग कला में शुक्रवार को बैठक की. इसमें झामुमो नेता मनोज चंद्रा, केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, केंद्रीय सचिव गुरूदयाल साहू, जेएमएम के प्रखंड कोषाध्यक्ष सुरेश साहू आदि शामिल हुए. बैठक के बाद आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन महाप्रबंधक अमरेश कुमार को सौंपा गया. इसमें स्थानीय गांव वालों के रोजगार सृजन के लिए हैंड कोल लोडिंग करवाने, कोल डंप खोलने, आउटसोर्सिंग कंपनी में सरकार की नीतियों के तहत 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार देने, वर्करों के 12 घंटे की बजाय आठ घंटे काम लेने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :पलामू">https://lagatar.in/palamu-babulal-marandi-was-welcomed-by-the-mla-told-as-a-visionary-leader/">पलामू
: बाबूलाल मरांडी का विधायक ने किया स्वागत, बताया दूरदर्शी नेता
Leave a Comment