Search

टंडवा : एनटीपीसी को अमेजिंग वर्कप्लेस आर सर्टिफिकेशन

Tandwa: एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा ने मिड-साइज ऑर्गनाइजेशन-दो की श्रेणी में अमेजिंग वर्कप्लेस आर सर्टिफिकेशन हासिल किया है. यह कार्यक्रम शुक्रवार को गुरुग्राम के होटल डबलट्री बाय हिल्टन में आयोजित किया गया था. यह प्रमाणीकरण जून 2023 से मई 2024 तक वैध है. इस मौके पर नॉर्थ कर्णपुरा के परियोजना प्रमुख तजिंदर गुप्ता ने कहा कि एक सकारात्मक कार्यस्थल न केवल कर्मचारियों के मनोबल और उत्पादकता को बढ़ाता है, बल्कि शीर्ष प्रतिभा को भी आकर्षित करता है और दीर्घकालिक प्रतिधारण को बढ़ावा देता है. कर्मचारी सर्वेक्षण के आधार पर उत्तरी कर्णपुरा के तीन उत्कृष्ट स्तंभों नियुक्ति और प्रतिधारण, आंतरिक संचार और सीएसआर की पहचान की गई है. नॉर्थ करनपुरा परियोजना की ओर से यह पुरस्कार अनिल कुमार चावला, एजीएम (एचआर) और जीत सिंह संधू कार्यकारी (सीएसआर) ने प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें :एकता">https://lagatar.in/cadets-should-set-an-example-of-unity-and-discipline-colonel-harmeet/">एकता

व अनुशासन का उदाहरण पेश करें कैडेट्स: कर्नल हरमीत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp