Tandwa (Chatra) : टंडवा में रविवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का जुलाई में टंडवा आगमन होना है. इस दौरान टंडवा के दो छात्र नेता अभिषेक कुमार एवं रोशन कुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसकी अध्यक्षता जीतेंद्र महतो और संचालन रंजीत गुप्ता ने किया. बैठक में उपस्थित केंद्रीय सदस्य नंदा थापा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश महतो, राजेंद्र राम रामदेव पासवान, सुभाष दास, सुरेंद्र सोनी, जिला छात्र संघ अध्यक्ष जानकी महतो, सिकेंद्र मुंडा, रामेश्वर महतो, अशोक महतो, कोलेश्वर महतो, हीरामन महतो, राजेश महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mp-got-500-mla-got-the-target-of-contact-up-to-250-specific-houses/">धनबाद
: सांसद को 500, विधायक को 250 विशिष्ट घरों तक संपर्क का मिला लक्ष्य [wpse_comments_template]
टंडवा : आजसू बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, दो छात्र नेता पार्टी में हुए शामिल

Leave a Comment