Search

तनिष्क लेकर आया है रोज़ाना पहनने के आधुनिक आभूषणों की विशाल रेंज 'ग्लैमडेज़’, मेकिंग चार्ज पर मिलेगी 20% की छूट

Ranchi : अक्षय तृतीया का पवित्र पर्व नज़दीक आ रहा है. इस अवसर पर भारत के सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा, तनिष्क ने प्रस्तुत की है रोज़ाना पहनने के आधुनिक आभूषणों की शानदार और बहु उपयोगी रेंज - `ग्लैमडेज़`. इसे दुनिया भर के डिज़ाइंज से प्रेरित होकर बनाया गया है. शान और आधुनिक फैशन की खूबसूरती को साथ मिलाकर बनाए गए ग्लैमडेज़ के आभूषण आपकी रोज़ाना स्टाइल को और भी बढ़ाएंगे और हर महिला के वार्डरोब में एक बहुमूल्य एडिशन बनेंगे. अपनी इस नयी श्रेणी के साथ तनिष्क अपने सभी स्टोर्स में स्टाइलिंग सेशन्स का आयोजन करेगा. उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत स्टाइल और व्यक्तित्व के अनुरूप सबसे बेहतरीन, रोज़ाना पहनने के आभूषण चुन पाने में उपभोक्ताओं की मदद के लिए इन स्टाइलिंग सेशन्स को डिज़ाइन किया गया है. इसमें 10000 से ज्यादा अनोखे डिज़ाइन्स को शामिल किया गया है. हर दिन एक शानदार नया लूक बनाकर आप और आपके आभूषण #Make Everyday Sparkle कर सकती है. वैश्विक स्तर के कई अलग-अलग डिज़ाइन्स से प्रेरित होकर ग्लैमडेज़ को लाया गया है. हर दिन सुबह से लेकर रात तक महिलाएं इन आभूषणों को बहुत ही आसानी से पहन सकती हैं. नाजुक खूबसूरती को दर्शाते हुए फ्लोरल पेंडंट, रिफाइंड गोल्ड हूप्स, हर दौर में सभी की पसंद इन्फिनिटी रिंग्स या खूबसूरत गोल्ड ब्रेसलेट हो, ग्लैमडेज़ में सोने और हीरों से बने रोज़ाना पहनने के आभूषणों की आधुनिक रेन्ज शामिल है. दिन भर के सोफिस्टिकेशन को शाम के ग्लैमर में बहुत ही आसानी से बदलने का जादू इन आभूषणों में है. हर दिन एक नया, खूबसूरत लूक बनाया जा सके, इसके लिए कई अलग-अलग स्टाइल्स को इसमें शामिल किया गया है. अपने उपभोक्ताओं की खुशियों को और भी सुनहरा करने के लिए तनिष्क ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20% तक की छूट दी है. साथ ही तनिष्क में `गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम` का भी उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं, जिसमें भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदे हुए पुराने सोने पर 100% एक्सचेंज मूल्य दिया जाता है. सोने की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही है, अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तनिष्क ने गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्रस्तुत किया है, जिसमें उपभोक्ता एडवांस में बुक करके, सोने की कीमतों में हो रही वृद्धि से बच सकते हैं. इन ऑफर्स का लाभ सिर्फ सीमित अवधि तक ही उठाया जा सकता है. इस रेंज का हर एक आभूषण आज की महिलाओं की भागदौड़ से भरी, व्यस्त जीवनशैली के अनुरूप बहुत ही सोच-समझकर डिज़ाइन की गयी है. आभूषणों की इस विशाल रेंज को 18 और 22 कैरेट सोने में बनाया गया है. नेकलेस, इयररिंग्स, ब्रेसलेट्स, रिंग्स ऐसे कई तरह के आभूषण ग्लैमडेज़ में शामिल किए गए हैं. यह सभी रेंज सभी तनिष्क स्टोर्स और https://www.tanishq.co.in/dailywear?lang=en_IN

पर ग्लैमडेज़ उपलब्ध है. गहनों की रेंज की कीमतें 15000 रुपयों से शुरू होती है. इसे भी पढ़ें : चिंतनीय">https://lagatar.in/worth-worrying-in-10-districts-of-jharkhand-only-30-percent-groundwater-has-been-recharged/">चिंतनीय

: झारखंड के 10 जिलों में 30 फीसदी तक ही भू-गर्भ जल हो पाया है रिचार्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp