Search

तांतनगर : 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति वास्तविक नहीं छलावा – रामहरि गोप

Tantnagar (Ganesh) : अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के युवा नेता रामहरि गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति पर लिए गये निर्णय का सरकार के पारित प्रस्ताव कॉपी में उल्लेख नहीं है. इससे साफ जाहिर है कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति जनता को दिग्भ्रमित करने तथा आगामी चुनाव में लोकप्रियता हासिल करने का एजेंडा है. उन्होंने कहा झारखंडवासियों को हेमंत सरकार से ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू होने पर झारखंडियों को लगा कि 22 साल के इंतजार के बाद झारखंडवासियों को पहचान मिली है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-on-the-implementation-of-khatian-of-1932-jmm-celebrated-took-out-gratitude-journey/">नोवामुंडी

: 1932 का खतियान लागू होने पर झामुमो ने मनाया जश्न, निकाली आभार यात्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp