Tantnagar : मंझारी थाना अंतर्गत तांतनगर ओपी स्थित कासेया बानाबीर के चंद्र शेखर पान (33) को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पान के खिलाफ कांड संख्या 01/2020 के तहत मंझारी थाना में अवैध बालू खनन करने का मामला दर्ज है. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार चंद्र शेखर वर्ष 2020 में खरकई नदी से ट्रैक्टर के जरिए अवैध बालू खनन करता था.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-yuva-janshakti-morcha-submitted-memorandum-to-dc-regarding-public-problems/">आदित्यपुर: जनसमस्याओं को लेकर युवा जनशक्ति मोर्चा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
इस मामले में खनन विभाग ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. छानबीन में ट्रैक्टर मालिक चंद्र शेखर पान के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. घटना के बाद से ही आरोपी चंद्र शेखर फरार चल रहा था. पुलिस ने रविवार रात छापेमारी कर घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment