Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत गितिल आदेर में शुक्रवार को फूलचंद सामड उर्फ जाड़ेया का गांव में समाजिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया है. उनके अंतिम संस्कार में काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि फूलचंद कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के सलाहकार व खेवटदूत सह पूर्व झारखंड आंदोलन कारी नेता रहे थे. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-zip-member-and-chief-launched-the-sona-sobran-scheme-in-purnadih/">बंदगांव
: पुरनाडीह में सोना-सोबरन योजना का जिप सदस्य एवं मुखिया ने किया शुभारंभ वह पिछले काफी समय से गंभीर बिमारी से पीड़ित थे और इलाजरत थे. वह अपने पिछे पत्नी व तीन बच्चे को छोड़ गये है. उनका गुरुवार को देहांत हो गया था. फूलचंद के अंतिम दर्शन में पहुंचे लोगों में हो सहित्यकार डोबरो बिरूली, रामेश जेराई, भीम सिंह सिंकू, बिरसिंह सिंकू, शिव शंकर कान्डेयंग, कुशलराज बिरूली समेत कई लोग पहुंचे थे. [wpse_comments_template]
तांतनगर : कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के सलाहकार फूलचंद सामड का निधन, अंतिम संस्कार में जुटे लोग

Leave a Comment