Search

तांतनगर : बाल संस्कार विद्यालय में हो समाज के संस्थापक की मनाई गई जयंती

Tantnagar (Ganesh) : झींकपानी प्रखंड अतंर्गत रविन्द्र बाल संस्कार विद्यालय असुरा में बुधवार को विद्यालय के निदेशक सिकंदर बुड़ीउली के नेतृत्व में महान शिक्षाविद् व हो समाज के संस्थापक स्व. सागुचरण सामड़ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जंयती मनायी गयी है. जंयती में विद्यालय परिसर में शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-last-date-for-submission-of-composition-for-the-universitys-song-is-august-10/">जमशेदपुर

: विश्वविद्यालय के कुलगीत के लिए रचना जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त

हो समाज के संस्थापक थे सागुचरण सामड़

निदेशक सिकंदर ने कहा महान शिक्षाविद् स्व. सामड़ का जन्म 3 अगस्त 1935 को चक्रधरपुर प्रखंड के केंके गांव में हुआ था. वह शिक्षक रहते हुए राज्य संपोषित विद्यालय असुरा का सफल संचालन किया था. उन्होंने कहा सामड 1958-65 तक हो समाज के लिए काफी काम किये और हो समाज के संस्थापक भी रहे. उन्होंने कहा सागुचरण हो समाज को एकजुट व संगठित करने के लिए विख्यात थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp