Tantnagar (Ganesh Bari) : खुंटपानी प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सरकारी योजना कृषि ऋण माफी, पीएम किसान निधि, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, केसीसी ऋण के प्रचार प्रसार के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने हरी झंडी दिखाकर कर रथ को रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर किसानों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें. इस अवसर पर मुखिया हरिचरण हेम्ब्रम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जातुवा पुरती, बीटीएम प्रिय ज्योति सोरेन आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-special-camp-organized-in-the-block-under-the-farm-loan-waiver-scheme/">नोवामुंडी
: कृषि ऋण माफी योजना के तहत प्रखंड कार्यालय में लगा विशेष कैंप [wpse_comments_template]
तांतनगर : सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता रथ रवाना

Leave a Comment