Tantnagar (Ganesh BarI) : तांतनगर ओपी अतंर्गत चिमिसाई तेन्तेड़ा निवासी बादुला सिरका के फूस के घर में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. इस आगलगी की घटना में घर का सारा सामान जल गया. घर में रखे धान, कपड़े, कृषि यंत्र, साइकिल, आदि जल कर खाक हो गए. घर जल जाने से पूरा परिवार खुले आसमान के निचे रहने को विवश है. परिवार के सदस्य फिलहाल प्लास्टिक तिरपाल लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरूवा घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए सरकार की ओर मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिया. निरीक्षण के दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बलेश्वर हेम्ब्रम भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों की हुई गोष्ठी, दिए गए दिशा-निर्देश