Search

तांतनगर: कांग्रेस ओबीसी जिला महासचिव हरिचरण गोप को पितृशोक

Tantnagar (Ganesh Bari):  पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड अतंर्गत चिटीमिटी के कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला महासचिव हरिचरण गोप के पिता तथा पूर्व शिक्षक चिंतामणि गोप (85) का देहांत बुधवार रात को हो गया. पार्थिव शरीर का गुरुवार को चिटीमिटी स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इसे भी पढ़ें: मामी">https://lagatar.in/in-the-love-maternal-uncle-mad-nephew-had-given-betel-nut-to-the-maternal-uncle-3-arrests-including-the-aunt/">मामी

के प्‍यार में पागल भांजे ने दी थी मामा की सुपारी, मामी समेत 3 अरेस्‍ट

अंतिम संस्कार में यह थे उपस्थित

अंतिम संस्कार में कई बुद्धिजीवी एवं कांग्रेसी नेता शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. अंतिम संस्कार में सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तमसोय, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शेखर दास, प्रखंड अध्यक्ष बलेश्वर हेम्ब्रम, पूर्व प्रखंड प्रमुख नारायण बाडरा, निराकर बिरूवा, भगीरथी बारिक, सिकूर गोप, पोरेश पुरती, बाबलू पुरती  आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: तांतनगर:">https://lagatar.in/tantnagar-revenue-workers-of-manjhari-zone-did-work-by-wearing-black-badges/">तांतनगर:

मंझारी अंचल के राजस्‍वकर्मियों ने काला बिल्‍ला लगाकर किया काम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp