Search

तांतनगर : मॉडल स्कूल की बिल्डिंग में दरार, स्कूल के बच्चे व शिक्षक भयाक्रांत, जिम्मेदार बेपरवाह

Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपये से बनाई गई मॉडल स्कूल की बिल्डिंग में  कई  जगहों पर दरार पड़ने लगी है. दीवार पर दरार पड़ने से स्कूल के बच्चे व शिक्षक भयाक्रांत है. हालांकि इस संबंध में कार्रवाई की डर से खुल के शिक्षक मिडिया के सामने नहीं आए. लेकिन उनका डर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. इस विद्यालय को वर्ष 2022 में तैयार करके ठेकेदार ने विभाग को हैंडओवर किया था.  और इसी सत्र से बच्चों का क्लास संचालित हो रहा है यहा पर.  इस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से वर्ग छह से 10 तक बच्चे पढ़ते है. ठेकेदार द्वारा  दीवार पर पड़ी दरारों को छिपाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन दीवार पर जो दरार है उससे उनकी पोल खुलती नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-archery-instructor-preparing-young-players-for-olympics/">किरीबुरु

: तीरंदाजी प्रशिक्षक चंद्रशेखर ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे युवा खिलाड़ी

कई पदाधिकारी भी बिल्डिंग के निर्माण स्थल से नाखुश है

यह बिल्डिंग 94 करोड़ की लागत से दो तल्ला बनाई गई है. यहा सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया. सांसद गीता कोड़ा तथा विधायक निरल पुरती ने स्कूल का उद्घाटन किया था. यह मॉडल स्कूल खड़कई नदी किनारे बालू पर बनी है. भविष्य में नदी में बाढ़ आती है तो विद्यालय के भवन को नुकसान हो सकता  है. कई पदाधिकारी भी बिल्डिंग के निर्माण स्थल से नाखुश है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार इसके लिए  नाराजगी जता चुके है. बिते माह मुख्यालय में पंचायत समिति की पहली केबिनेट बैठक में कहा जा चुका है कि मॉडल स्कूल के लिए ऐसी जगह का चयन गलत है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-skill-awareness-workshop-organized-in-chaibasa-and-jhinkpani-block/">चाईबासा

: चाईबासा व झींकपानी प्रखंड में कौशल जागरुकता कार्यशाला आयोजित 

भवन बनने से पूर्व मिट्टी की नहीं हुई थी जांच

तांतनगर मॉडल स्कूल की बिल्डिंग जहां पर बनाया गया, मिट्टी जांच विशेषज्ञ द्वारा वहां की मिट्टी की जांच नहीं की गई. जबकि बिल्डिंग बनाने से पहले मिट्टी की जांच की जाती है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jms-meeting-with-sail-management-will-start-today-in-bokaro/">किरीबुरु

: सेल प्रबंधन के साथ झामसंसं की बैठक बोकारो में आज होगी शुरू

बिल्डिंग बच्चों के लिए मौत का कुंआ है : सुनील कुमार सामड

मॉडल स्कूल  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार गोप ने  कहा कि मॉडल स्कूल की बिल्डिंग गलत जगह पर बनी है. एक शब्द में कहे तो बालू की टिले पर बनी है. बच्चों के भविष्य के लिए सही नहीं है. किसी दिन नदी में बाढ़ आयेगी तो पानी बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा सकता है.  वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार सामड ने कहा कि ठेकेदार ने मनमानी तरिके व अपने सुविधा अनुसार नियम कानून को ताख पर रख कर बालू के टिले पर स्कूल की बिल्डिंग को बना दिया है.  जो सरासर गलत है. उस समय गलत जगह पर बनी बिल्डिंग को लेकर उपायुक्त महोदय को भी अवगत कराया गया था. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बिल्डिंग बच्चों के लिए मौत का कुंआ है. इसमें ठेकेदार व विभाग दोनों दोषी है.  प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार ने भी कहा कि तांतनगर मॉडल स्कूल गलत जगह पर बनी है. जहां बिल्डिंग बनी है वहां बालू ही बालू है. किस इंजीनियर ने वहां बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति दी ये ताजूब की बात है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp