Search

तांतनगर : मजदूरी करने गुजरात गये युवक की छत से गिरकर मौत, गांव में छाया मातम

Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड अंतर्गत बड़दाडीह से गुजरात काम करने गए मजदूर सुनील गोप (28) की मौत के बाद उसका शव बुधवार को एम्बुलेंस से उसके गांव लाया गया. गुरुवार को गांव में समाजिक रीति-रिवाज से सुनील गोप का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान परिजनों के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों के विलाप से पूरा क्षेत्र गमगीन ​हो उठा. बता दें कि सुनील मजदूरी करने गुजरात गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-tata-steel-md-dr-jj-irani-admitted-to-tmh-undergoing-treatment-in-icu/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी टीएमएच में भर्ती, आईसीयू में चल रहा इलाज
दशहरा में वह घर की छत पर चढ़कर मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर ​फिसल गया और उसकी छत से गिरने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले से तांतनगर ओपी प्रभारी को अवगत कराया था. पुलिस ने बाहर मजदूरी करने जाने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कर जाने का सुझाव दिया. मृतक (सुनील) परिवार में पत्नी व एक बच्चा को छोड़ दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp