Search

तांतनगर : दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा सड़क पर गिरा पेड़

Tantnagar (Ganesh) : चाईबासा-भरभरिया सड़क पर बिरुवानगर के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़ दुर्घटना को अमांत्रण दे रहा है. इस ओर प्रशासन को कोई ध्यान नहीं है. जबकि उक्त सड़क से होकर प्रतिदिन सैकड़ों छोटी-बड़ी गाडियां गुजरती है. बताया जाता है कि बिरुवानगर के पास सड़क पर दो माह पहले आम का पेड़ गिर गया था. पेड़ के डाली को स्थानीय लोगों द्वारा काट कर हटा लिया गया. लेकिन पेड़ का एक बड़ा हिस्सा (बोटा) सड़क पड़ा अब भी पड़ा हुआ है. गिरे हुए पेड़ पर किसी तरह का खतरे का सूचक भी नहीं लगा है. इस पेड़ को हटाने की अबतक जहमत नहीं उठाए जाने के कारण हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. खासकर रात के समय वाहन चालकों को अधिक परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-podahat-sdo-took-stock-of-voter-revision-work-by-going-door-to-door/">चक्रधरपुर

: पोड़ाहाट एसडीओ ने घर-घर जाकर लिया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp