Search

तांतनगर : तोरलो डैम से किसानों को नहीं मिल रहा सिंचाई का पानी

Tantnagar (Ganesh Bari) : मंझारी व तांतनगर प्रखंड क्षेत्र में सिंचाई के लिए करोड़ों रुपये से बनाये गये तोरलो डैम का जीणोद्धार होने से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. तोरलो डैम को लेकर मंझारी प्रखंड अतंर्गत डोंडेसाई में क्षेत्रीय मानकी छोटाराम बिरूवा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक में तोरलो डैम की समस्याओं पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-meeting-held-for-enrollment-in-class-six-in-kasturba-gandhi-residential-girls-school/">चाकुलिया

: कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए हुई बैठक

डैम का निर्माण गलत तरीके से हुआ

बैठक में ग्रामीण त्रिभुवन बिरूवा ने कहा कि तोरलो डैम का जीणोद्धार हुआ लेकिन किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि हाल ही में तोरलो डैम का जीणोद्धार तो किया गया लेकिन गलत तरीके से बनाया गया, जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारी के पास समस्या रखी जायेगी. इस अवसर पर चुईया गोप, होतोर बिरुवा, कैरा कोडांकेल, गोविंद बिरुवा, अनिता बिरुवा, मनोहर बिरुवा, सपनी कुई, रूटिया बिरुवा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-bdo-flagged-off-the-awareness-chariot-of-har-ghar-nal-jal-yojana/">घाटशिला

: हर घर नल जल योजना के जागरूकता रथ को बीडीओ ने किया रवाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp