Tantnagar (Ganesh) : राज्य सरकार के निर्देश पर तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी मिनू कुमारी व तांतनगर ओपी पुलिस द्वारा गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित क्लिनिक पर संयुक्त छापामारी की गई. छापेमारी में क्लिनिक चलाने का लाइसेंस, डॉक्टर की मेडिकल डिग्री व क्लिनिक में रखे गये दवाओं आदि की जांच पड़ताल की गई. छापेमारी के दौरान टीम कोकचो स्थित डॉ महतो क्लिनिक, डॉ नायक क्लिनिक, चिटीमिटी में डॉ नायन ठाकुर के वन्देमातरम संतोष सेवा सदन क्लिनिक तथा खेड़िया सिन्द्री पहुंची और गहनता से जांच की.
इसे भी पढ़ें : तांतनगर : हेल्पलाइन के सहयोग से दिव्यांग बच्ची कुनी का रिम्स में होगा इलाज, आर्थिक सहायोग कर भेजा रिम्स
छापेमारी दल में शामिल चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कोकचो स्थित महतो क्लिनिक के पास मिले लाइसेंस व डॉक्टर की डिग्री सही पाई गई है. वहीं डॉ नायक के क्लिनिक में कई खामियां मिली है. डॉ नायन ठाकुर द्वारा चिटीमिटी में संचालित वन्देमातरम संतोष सेवा सदन क्लिनिक के दस्तावेज वे नहीं दिखा पाए है जिससे उसमें भारी गड़बड़ी होने की संभावना है. डॉ ठाकुर न तो क्लिनिक संचालन का लाइसेंस दिखा पाए और ना ही स्वयं के डॉक्टरी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पाए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट के साथ सामानों की भी हुई जांच
जानकारी मांगे जाने पर संचालक बगलें झांकने लगे है. चिकित्सा प्रभारी ने दोनों क्लिनिक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों डॉक्टरों को दस्तावेजों की जांच पड़ताल होने तक क्लिनिक को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं खेड़िया सिन्द्री में छापेमारी की सूचना मिलते ही क्लिनिक बंद कर संचालक फरार हो गया. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित डॉक्टरों के क्लिनिक पर छापेमारी जारी रहेगी.