Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत कोकचो पंचायत के विभिन्न गांवों में मुखिया मनिला देवगम के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाल सफाई का संदेश दिया. गांव में रैली निकाल कर लोगों को साफ सफाई का महत्व बताया गया. मुखिया मनिला देवगम ने बताया साफ सफाई से आस-पास का वातावरण साफ और स्वच्छ रहता है. लोगों को स्वच्छ हवा मिलती है, जिससे लोग कई तरह की बीमारियों से बचते हैं. रैली में अंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, एसएचजी के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : डायन कुप्रथा के विरुद्ध पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं को दिलाया गया शपथ
Leave a Reply