Search

तांतनगर: सेवा पखवाड़ा में भाजपाइयों ने किया पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

Tantnagar (Ganesh Bari):  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के नेतृत्व में तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आम, अमरूद, नींबू, जामुन आदि सैकड़ों फलदार पौधों का रोपण किया गया. इस दौरान नेताओं ने रोपे गये पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-birsa-army-opposes-the-examination-of-tata-steel-apprentice-in-other-states/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील अप्रेंटिस की परीक्षा दूसरे राज्यों में कराए जाने का बिरसा सेना ने किया विरोध

वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं हो सकती: गागराई  

इस अवसर पर गागराई ने कहा कि वृक्षों रहेंगे तो मानव जीवन का अस्तित्व संरक्षण हो सकता है. वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं हो सकती है. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा केंद्र सरकार हर तबके के लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिये हर क्षेत्र में काम कर रही है. लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है.

यह थे उपस्थित, इन जगहों पर किया गया पौधारोपण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/22sep2a.jpg"

alt="" width="600" height="298" /> प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकचो प्रागंण, कोयता, गंजिया, खेड़ियाटांगर, पुरनिया में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर बड़कुंवर गागराई, गुरूचरण नायक, अनिल बिरूली, खेमकरण सावैंया, गजेंद्र सावैंया, सिकूर सावैंया, विश्व मित्र सावैंया, मनोहर बारी, शुक्रा  गोप, सुरेंद्र बोयपाई, मोतीलाल कालुंडिया, सुशील कालुंडिया, अमृतलाल सरदार, बुलेट सिंह कालुंडिया आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-attacked-for-not-paying-extortion/">जमशेदपुर

: रंगदारी नहीं देने पर किया हमला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp