Search

तांतनगर : धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड क्षेत्र में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालय आदि में अतिथियों ने झांडोत्तोलन किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिनू कुमारी, ओपी तांतनगर में प्रभारी राहुल कुमार राम, संकुल संसाधन केंद्र में बीईईओ देवशंकर महापात्रो ने झांडोत्तोलन किया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रखंड प्रमुख ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-tricolor-hoisted-proudly-in-the-block-area-77th-independence-day-celebrated-with-pomp/">मझगांव

: प्रखंड क्षेत्र में शान से फहरा तिरंगा, धूमधाम से मना 77 वां स्वतंत्रता दिवस

यह हुए सम्मानित

[caption id="attachment_731632" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/16rc_m_32_16082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करते अतिथिगण[/caption] सम्मानित होने वालों में अमीन खिरोध महतो, बीएओ सोनिया बिरूवा, लालिता कालुंडिया, राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार बालमुचू, समाजसेवी गंगाधर गोप, आशा अल्डा, लक्ष्मी बारी, अमर सिंह कुंकल, स्वास्थ्य कर्मी रवि महाराणा, सुरज कुमार गोप, धनंजय कुमार, नितू देवी, विद्यार्थी पृथ्वी सावैंया, मधुरी कुमारी, करण गोप, चांदमुनी अल्डा, राजलक्ष्मी पूर्ति, पुष्पा गोप, शिक्षक कोन्डांगकेल, मुन्नेश्वर मुंडा, जयपाल हांसदा, ग्रामीण मुंडा साधु चरण पूर्ति, सुशील कालुंडिया, पंचायत प्रतिनिधि बादल बिरूली, अर्जुन पूर्ति, गुलशन लाल सामड, प्रमिला बिरूली, सोमा मुंडा व रविन्द्र नाथ पिंगुवा को सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp