Tantnagar (Ganesh Bari) : झींकपानी प्रखंड अतंर्गत टुंगलूईबुरू बासासाई में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है. इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बैठक की और विरोध जताया. स्थानीय लोगों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार तालाब के किनारों को काट कर गहराई दिखाने के लिए लेयर बनाया जा रहा है, जो सरासर गलत है. इस तरह से लेयर बनाए जाने से तालाब की गहराई नहीं बढ़ेगी और तालाब में पानी का ठहराव कम होगा. इसका ग्रामीणों को लाभ भी नहीं मिलेगा. इस अवसर पर सिद्धू सावैंया, लेबेया पिंगुवा, मानकी सावैंया, सिलो गोप, मांधो बालमुचू, सिंगराय गोप,रामचंद्र बालमुचू, सोमनाथ सावैंया, जयसिंह सावैंया, लंडा गोप, भोला सावैंया, राजेन गोप, नरेश सावैंया, मेजारी सावैंया आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान हैं सुकसारी व आसपास के ग्रामीण
[wpse_comments_template]