Search

तांतनगर : शौचालय निर्माण में लाखों का घोटाला, शिकायत के बाद जांच में हुआ खुलासा

Tantnagar (Ganesh) : पंचायत में शौचालय निर्माण में घोटाला होने की शिकायत विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका ने सरकार से की थी. इसी के संदर्भ में जिला स्तरीय टीम बनाकर जांच शुरू की गई जिसमें यह खुलासा हुआ है कि तांतनगर प्रखंड अंतर्गत तेंन्तेड़ा पंचायत के शौचालय निर्माण में भारी घोटाला हुआ है. पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2015-16 में बनाये गये सूची में लाभुकों के शौचालय नहीं बने हैं. पर कागज में शौचालय निर्माण को पूर्ण दिखा कर लाखों रुपये की निकासी हुई है. शौचालय के अभाव में ग्रामीण नदी, नाला, तालाब शौच जाने पर विवश हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-colleges-ready-but-waiting-for-governments-green-signal-no-enrollment-this-year-too/">धनबाद

: तीन कॉलेज तैयार पर सरकार की हरी झंडी का इंतजार, इस साल भी नामांकन नहीं

पंचायत में बनाया जाना था 898 शौचालय

जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा गुरुवार को सूची बना शौचालय निर्माण का जांच किया गया. जिसमें लाभुक सत्यनारायण सिरका व बोंज चम्पिया का नाम शौचालय बनाने वाले की सूची में शामिल हैा जबकि वास्तविकता में शौचालय बना ही नहीं है. ज्ञात हो कि पंचायत को 23 अगस्त तक जांच कर सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपा जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तेंन्तेड़ा पंचायत में 898 शौचालय बनाया जाना था. पंचायत के चिमीसाई में 228, दाड़िमा में 160, जावबेड़ा में 67, सिलपुंजी में 171, तेंन्तेड़ा में 312 शौचालय बनाया गया है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp