Search

तांतनगर : मंझारी के युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Tantnagar : मंझारी थाना अतंर्गत खंडद्वार में नूरी कुंकल (34 वर्ष) नामक युवक ने रविवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार नूरी का एक युवती के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन युवती ने दूसरे लड़के के साथ शादी कर ली. इसे भी पढ़े : बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-scandal-even-after-seven-years-it-is-not-known-who-killed-12-people/">बकोरिया

कांड : सात साल बाद भी पता नहीं चला,12 लोगों को किसने मारा

नूरी युवती को पहुंचाना चाहता था नुकसान 

विदित हो कि युवती की दूसरे लड़के से शादी होने पर प्रेम में पागल नूरी युवती को नुकसान पहुंचाना चाहता था, लेकिन वह असफल रहा. असफल होने पर निराश नूरी ने रविवार की रात को खेत में स्थित पेड़ पर दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली. वहीं, मंझारी थाना के प्रभारी इंचार्ज पावन कुमार अग्रवाल ने भी नूरी का प्रेम प्रसंग में आत्महत्या मान कर जांच में जुटी है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-rudrabhishek-festival-organized-in-radha-krishna-temple-of-mahishad/">बहरागोड़ा

: महिषाड़ के राधा कृष्ण मंदिर में रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp