Search

तांतनगर : विधायक निरल पूर्ति ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Tantnagar : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत तांतनगर सप्ताहिक हाट परिसर में सोमवार को विधायक निरल पूर्ति की अध्याक्षता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में 8 सितंबर को गुवा में शहीद दिवस मनाने लेकर विचार-विमर्श किया गया है. गुवा के वीर शहिदों की याद में सलामी व श्रद्धांजलि अर्पित कर शहिद दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधायक ने गुवा शहीद हुए वीर सेनानियों की वीरता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर गुरुचरण सावैंया, देवकुमार बांदा, कबीर चातर उदय पुरती, मार्शल बिरुली, बाबूराम चातर, कोलाय बोयपाई, चन्द्रमोहन बुड़ीउली, अन्नोराम गोप आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-jmm-celebrated-martyrdom-day-of-martyr-nirmal-mahato-in-karaikela/">बंदगांव

: झामुमो ने कराईकेला में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp