Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत तेन्तेंड़ा पंचायत में रविवार को विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका ने फीता काटकर कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा अथक प्रयास के बाद पंचायतवासियों का सपना सकार हुआ है. अब कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से पंचायतवासियों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड आदि बनाने के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सेंटर में आम लोगों को डिजीटल सर्विस मिलेगा. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-villagers-of-guvasai-cleaned-desauli-and-sasan/">नोवामुंडी
: गुवासाई के ग्रामीणों ने देसाउली व ससन की साफ-सफाई की
: गुवासाई के ग्रामीणों ने देसाउली व ससन की साफ-सफाई की

Leave a Comment