Search

तांतनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण दिवस का हुआ आयोजन

Tantnagar (Ganesh Baari) : तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतंर्गत फटाटांगर में शुक्रवार को ग्राम स्वच्छता व पोषण दिवस मनाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य काउंसिलर रवि महाराणा ने युवाओं को बाल विवाह, पलायन व धात्री माता को पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं को सही उम्र सीमा की जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है. स्वच्छता को लेकर हमेशा जागरूक होने की जरूरत है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-badamchati-jobhi-road-dilapidated-villagers-of-many-villages-upset/">चाकुलिया

: बड़ामचाटी-जोभी सड़क जर्जर, कई गांव के ग्रामीण परेशान

खुद जागरूक रहने और लोगों को करने से ही कम होगा बाल विवाह : रवि महाराणा

खान-पान किस तरह से किया जाए इसको गंभीरता से जानना चाहिए. उन्होंने युवाओं के बीच बाल विवाह के कानूनी पहलुओं की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनन जुर्म है. इससे बचने के लिए खुद जागरूक होने और लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर सीएचसी केन्द्र के नर्स, स्वास्थ्य सहिया आदि सहित ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-it-will-be-celebrated-with-simplicity-on-june-25-sudhir-mahatos-birth-anniversary/">जमशेदपुर

: सादगी से मनाई जाएगी 25 जून को स्व. सुधीर महतो की जयंती
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp