Search

तांतनगर : ओपी प्रभारी ने कोचिंग संस्थान में पढ़ाया अनुशासन का पाठ

Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने तांतनगर स्थित कोल्हान नितिर तुरतुंग कोचिंग संस्थान में बच्चों को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित विषयों को पढ़ने, लिखने व समझने के तौर तरीकों को भी  समझाया. ओपी प्रभारी ने बताया कि जिस बच्चे में अनुशासन व नैतिकता नहीं रहती उनका जीवन व्यर्थ होती है. उन्होंने बच्चों को करियर संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसी करनी है उसके लिए क्या पढ़ना चाहिए इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की. ओपी प्रभारी के अनुशासन की पाठ से बच्चें काफी उत्साहित दिखे. इस अवसर पर संस्थान के संचालक परमेश्वर गोप सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ेंचाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-water-level-of-roro-river-increased-due-to-intermittent-rains/">चाईबासा

: रुक-रुक कर हो रही वर्षा से रोरो नदी का जलस्तर बढ़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp