Search

तांतनगर : विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का हुआ आयोजन

Tantnagar (Ganesh) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को तांतनगर व मंझारी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला न्यायाधीश कल्पना हाजारिका द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया. शिविर के बाद न्यायाधीश ने प्रखंड कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति लाभ पहुंचाने के लिए आपसी समन्वय स्थापित काम कर काम करने के निर्देश दिए. शिविर के तांतनगर प्रखंड से कुल 11 लोगों ने आपूर्ति विभाग को राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पीडीएस दुकान में मिलने वाली राशन संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-social-reformer-ev-ramaswamy-periyar-remembered-on-his-birth-anniversary/">तांतनगर

: जयंती पर याद किए गए समाज सुधारक ईवी रामास्वामी पेरियार
इस दौरान पशुपालन विभाग से 12 किसानों के बीच 6 लाख 41 हजार रूपये केसीसी ऋण दिया गया. शिविर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से 35 लोगों ने नए चापाकल लगाने व पांच खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने के लिए आवेदन दिया गया. बाल विकास परियोजना से पांच दिव्यांगों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया. जेएसपीएल से 10 किसान को मिर्च, 8 किसानों को अदरक, 15 किसानों को ओल, 5 किसानों को सुक्ष्म टपक सिंचाई का उपक्रम दिया गया. वहीं पांच लोगों के बीच मनरेगा जाॅब कार्ड निर्गत किया गया और तीन लोगों को मेट कीट का समान वितरण किया गया. इस अवसर पर मंझारी प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी, तांतनगर प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, व प्रखंड कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-congressmen-supported-former-chief-minister-madhu-kodas-statement-regarding-khatian/">मझगांव

: कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खतियान संबंधी बयान का किया समर्थन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp