Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तांतनगर प्रखंड के 10 पंचायतों से मुखिया पद के लिए नमांकन फार्म का बुधवार व गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी कुमार हर्ष के देखरेख में अभ्यर्थियों की उपास्थिति में स्कूटनी किया गया. स्कूटनी में नामांकन किये 77 अभ्यर्थियों द्वारा जमा 83 पर्चा में से किसी का रद्द नहीं हुआ. सभी अभ्यर्थियों का जमा फार्म सही पाया गया. इस तरह से 10 पंचायत में कुल 77 अभ्यर्थी मैदान में है. स्कूटनी में अंगरडीहा पंचायत के आकाश पुरती, काठभारी पंचायत के हिरोमोरा पुरती, चिट्टीमिटी पंचायत के सीता सरदार, कासेया पंचायत के गौरीशंकर बिरूली, तांतनगर पंचायत के मार्शल सामड, खास पोखरिया पंचायत के बिरंग पचारी कुल 6 अभ्यर्थियों ने दो दो सेट में पर्चा दाखिल किया था. इन सभी अभ्यर्थियों का दोनों सेट भरे पर्चा भी सही पाया गया. इस तरह 6 अभ्यर्थियों ने एक एक सेट जमा पर्चा वापस लिया. निर्वाची पदाधिकारी ने नमांकन वासपी लेने संबंधी प्रपत्र 8 फार्म 77 अभ्यर्थियों को दिया गया. 6 व 7 मई को अभ्यर्थी नमांकन वापस ले सकते हैं. 9 मई को चुनाव चिन्ह आवाटन किया जायेगा. प्रखंड में तृतीय चरण में 24 मई को मतदान होना है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-three-cane-ieds-recovered-in-banragada-forest-destroyed-by-police/">चक्रधरपुर
: बानरागाड़ा जंगल में तीन केन आइईडी बरामद, पुलिस ने किया नष्ट [wpse_comments_template]
तांतनगर : स्क्रूटनी में नामांकन किये 77 अभ्यर्थियों में सभी का पर्चा सही पाया गया

Leave a Comment