Tantnagar (Ganesh) : मंझारी प्रखंड के ईपिलसिंगी पंचायत अतंर्गत उकुमडकम बिदरी से मुख्य सड़क तक जाने वाले कच्ची सड़क काफी जर्जर हो गई है. सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई हैं. हल्की बारिश में सड़क कीजड़मय हो जाती है. इससे राहगीरों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. वहीं ग्रामीणों व स्कूल के बच्चों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के मरम्मत के लिए कई बार जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. गांव के समाजसेवी बनमाली तमसोय के नेतृत्व में उपायुक्त से मिल कर कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा: खेड़ुआ पंचायत भवन में विधायक ने पेंशन स्वीकृति पत्र बांटा
[wpse_comments_template]