Tantnaga : तांतनगर ओपी पुलिस ने शुक्रवार को मंझारी क्षेत्र के थई गांव के पिछले दो साल से फरार हत्या के आरोपी हरीश उर्फ टेम्पू गोप के घर में डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. आरोपी एक माह के अंदर थाना या कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करेगा तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. थाना प्रभारी बिक्रम तिग्गा ने बताया कि हरीश जगन्नाथपुर थाना के कांड संख्या 16/20 के धारा 302/301/34 भादवि का आरोपी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पूर्व में भी पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापामारी की थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bdo-informed-the-public-representatives-about-the-schemes/">चांडिल
: बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की दी जानकारी [wpse_comments_template]
तांतनगर : पुलिस ने थई गांव में हत्या के आरोपी के घर में डुगडुगी बजाकर चिपकाया इश्तेहार

Leave a Comment