Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ प्रखंड में छापेमारी अभियान चलाया. सोमवार को छापेमारी अभियान के दौरान पुरनिया में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की मिनी कुटीर उद्योग को ध्वस्त कर दिया. छापेमारी में 8 क्वींटल जावा महुआ व 40 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया. पुलिस ने महुआ का कुटीर उद्योग संचालन के खिलाफ मामला दर्ज करने के जिला आबकारी विभाग को लिखित पत्र भेजी गयी है. प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. छापेमारी दल में तांतनगर ओपी पुलिस शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-icha-dam-is-a-destructive-project-of-tribals-dobro/">तांतनगर: ईचा डैम आदिवासियों का विनाशकारी परियोजना : डोबरो [wpse_comments_template]

Leave a Comment