Tantnagar (Ganesh Bari) : मंझारी थाना परिसर में नव पदस्थापित थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बुधवार को क्षेत्र के मानकी मुंडा व डाकुवाओं के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बैठक की. बैठक में नव पदस्थापित थाना प्रभारी ने सबसे परिचय प्राप्त किया. थाना प्रभारी ने मानकी मुंडाओं से क्षेत्र को नशा मुक्त, अंधविश्वास, शांति व्यवस्था कायम रखने सहित अन्य गंभीर समस्याओं पर चर्चा की. थाना प्रभारी ने मानकी मुंडाओं से सहयोग की अपील की.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : हरिनाम संकीर्तन के लिए निकली कलश यात्रा, तीन दिनों तक राधा-गोविंद नाम का होगा जाप
बैठक में ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर अशीम लकड़ा, रंजीत पासवान, कालीचरण बिरुआ, दामोदर प्रधान, सिराम बिरुवा, घनश्याम बिरूवा, किटी बिरुवा, छोटेलाल बिरूवा, यमुना किशोर बिरूवा, मोहनलाल बिरुवा, लक्ष्मण बिरुवा, महेंद्र बिरुवा, सुरेश तांती, जुरेद्र कुंकल, रमेश कुंकल, तरनी शंकर बिरुवा, सरदार बिरुवा, शिरीष कुमार बिरुवा, प्रताप बिरुवा, सिंगा बिरुवा, महेश महाराणा, मोतीलाल करोवा, मानकिराय बिरुवा, अर्जुन बिरुवा, चंद्रमोहन बिरुवा, तरनी सेन पान, साधुचरण बिरुवा, गोपाल बिरुवा, कृष्ण तमसोय, लोबो गोप आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]