Tantnagar (Ganesh Bari) : मंझारी थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी अशोक कुमार ने अपराध नियत्रंण को लेकर क्षेत्र के मानकी-मुंडाओं के साथ बैठक की. इसमें थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है या अवैध कारोबार की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय कार्रवाई की जा सके. आपकी तत्परता व सहायोग से ही पुलिस की समाज में अच्छी क्षवि बनेगी. उन्होंने मानकी-मुंडाओं को जमीन से जुड़े विवाद को ग्राम सभा कर समाधान करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी ने मानकी मुंडाओं से अपने-अपने गांव में खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण करने को कहा. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-children-fed-medicine-in-anganwadi-center-on-deworming-day/">तांतनगर
: कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खिलाया दवा [wpse_comments_template]

तांतनगर : अपराध नियत्रंण को लेकर थाना प्रभारी ने मानकी-मुंडाओं के साथ की बैठक
