Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत तांतनगर संकुल संसाधन केन्द्र में गुरुवार को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वंयसेवकों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवशंकर महापात्रा ने कैंप में बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. बीईईओ महापात्रों ने बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : सीआरपीएफ ने कैम्प में किया गया पौधरोपण
उन्होंने बच्चों को अपने सामुदयों से निरतंरत सीखने व सीखाने में सहायोग करने का सुझाव दिया. बच्चों को सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि साइबर अपराध, फेसबुक, ह्वाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर फैलाए जा रहे भ्रामक मैसेज से अपने आप को सुरक्षित रख सकें. इस अवसर पर काली प्रसाद गुप्ता अन्य लोगों मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : सर्पदंश से एक व्यक्ति की स्थित गंभीर, सीएचसी में इलाजरत
Leave a Reply