Search

तांतनगर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय उलीडीह में शिक्षक-अभिभावक बैठक, जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर जोर

Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उलीडीह में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति ने अभिभावकों के साथ एक बैठक की. समिति के अध्यक्ष हरि शंकर गोप की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पोषक क्षेत्र के अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में विद्यालय के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर विशेष जोर दिया गया तथा विभिन्न बिदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभिभावक व जनप्रतिनिधियों से बच्चों का नामांकन करवाने तथा विद्यालय के विकास में सहयोग करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-made-aware-of-blood-donation-to-girl-students-in-graduate-college/">जमशेदपुर

: ग्रेजुएट कॉलेज में छात्राओं को रक्तदान के प्रति किया जागरूक

जिप सदस्य ने बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने की दी सलाह

बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह जिप सदस्य जवाहर बोयपाई ने अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह दी. अभिभावकों से अपने बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर राय ली गयी. बैठक में अभिभावकों ने अपनी बात खुलकर रखी और सुझाव भी दिये. अध्यक्ष हरिशंकर गोप ने अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने की बात कही. बैठक विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक व अभिभावक उपास्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jusco-proposed-to-increase-electricity-rate-in-public-hearing-decision-will-come-after-45-days/">आदित्यपुर

: जुस्‍को ने जनसुनवाई में रखा बिजली दर वृद्धि का प्रस्ताव, 45 दिन बाद आएगा फैसला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp