Search

तांतनगर : दो झोला छाप डॉक्टर ने 48 घंटे बाद भी नहीं दिया नोटिस का जवाब

Tantnagar : तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के चिटीमिटी व कोकचो के दो झोला छाप डॉक्टर ने नोटिस मिलने के 48 घंटे बाद भी जवाब नहीं दिया है. केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मीनू कुमारी ने बताया दोनों डॉक्टर ने समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जवाब नहीं दिया है. दोनों डॉक्टर को जवाब नहीं देने तक क्लिनिक को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं नोटिस का जवाब नहीं देने के आरोप में दोनों पर कार्रवाई की तैयारी भी हो रही है. गौरतलब है कि केन्द्र की प्रभारी डॉ मीनू कुमारी व तांतनगर ओपी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चिटीमिटी के डॉ नायन ठाकुर के क्लिनिक वन्देमातरम संतोष सेवा सदन व कोकचो के डॉ नायक लाइसेंस नहीं दिखा पाये थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-103-units-of-blood-collection-in-madhusudan-memorial-education-society-camp/">चक्रधरपुर

: मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp