Search

तांतनगर: मूसलाधार बारिश से धंस गया मंझारी की मेरोमहोनोर पंचायत के पांच परिवार का घर

Tantnagar (Ganesh Bari):  मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बारिश में घर टूटने वाले पीड़ित परिवारों को अंबेडकर आवास देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मंझारी प्रखंड की मेरोमहोनोर पंचायत के पांच परिवार का घर बारिश में पूरी तरह धंस गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-lakh-rupees-fine-recovered-from-11-vehicles-parked-without-permit-and-overload-in-marine-drive-road/">जमशेदपुर

: मरीन ड्राईव रोड में ओवरलोड एवं बिना परमिट के खड़े 11 वाहनों से वसूला दो लाख रुपये जुर्माना

दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं पांचों परिवार

घर धंसने के उक्त पांचों परिवार दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं. उपायुक्‍त को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि केडाहाडी टोला के जेमा कुई, गुरुचरण कुंकल, तिरसी कुंकल, घासीराम कुंकल, बिनुसिंह कुंकल, नांदी बिरुवा का घर पूरी तरह नष्‍ट हो गया है. इसे भी पढ़ें: 6th">https://lagatar.in/on-6th-jpsc-sc-said-the-rules-were-made-by-the-government-and-jpsc-it-was-not-the-fault-of-the-applicants-read-the-full-order/">6th

JPSC पर SC ने कहा- नियम सरकार और JPSC ने बनाये थे, प्रार्थियों की गलती नहीं थी, पढ़ें पूरा आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp