बनमाकड़ी मेसो अस्पताल में दिव्यांग जांच शिविर 23 अक्टूबर को जिसमें मोहम्मद अली साहेब (22), ताजुद्दीन उर्फ टिकली (25), तबरेज उर्फ आला ( 36), मोहम्मद सत्ताब अंसारी (25) और मोहम्मद सद्दाम हुसैन शामिल हैं. सभी मंझगांव के रहने वाले है. मोहम्मद अली साहेब को जगन्नाथपुर पुलिस 16 अक्टूबर को जगन्नाथपुर के नरसिंहपुर में चोरी की घटना को अंजाम देकर भागते समय गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं ताजुद्दीन उर्फ टिकली महिला के साथ दुष्कर्म केस में 18 अक्टूबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जेल में हैं. घटना में शामिल तबरेज उर्फ आला तथा मोहम्मद सत्ताब अंसारी फरार चल रहे है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-reena-hansda-the-new-sdo-of-podahat-subdivision-took-over-in-chakradharpur-office/">चक्रधरपुर
: पोड़ाहाट अनुमंडल की नई एसडीओ रीना हांसदा ने चक्रधरपुर कार्यालय में संभाला पदभार
घटना को ऐसे दिया अंजाम
चोरी की घटना अंजाम देने से दो दिन पहले चोरों ने क्षेत्र का अकालन किया. इसके बाद घटना के दिन पांच लोग दो मोटरसाइकिल से उकूगुटू गांव पहुंचे. उस दिन तांतनगर स्कूल मैदान में फुटबॉल मैच का चल रहा था. ज्यादातर लोग मैच देखने गए थे. पूरा गांव खाली था. इसी का फायदा उठाते हुए गैंग के लोगों ने घरों का ताला तोड़कर रुपये व गहने ले उड़े. पांचो ने चोरी किये पैसा को मंझारी के भागाबिला घाटी में 70-70 हजार रुपये व आभूषण आपस में बांट लिया. गौरतलब है कि 5 सितंबर को उकूगुटू गांव निवासी बिरसा कालुंडिया के 2 लाख व सोना चांदी, नजीर कालुंडिया के 1.50 लाख व सोना चांदी, बर्गिश कालुंडिया के कागजात तथा सुबिदार कालुंडिया के कागजात सहित 3.50 लाख व सोना गहना चोरी हो गया था. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-children-took-the-form-of-ram-and-sita-in-fancy-dress-competition/">चक्रधरपुर: फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने धारण किया राम व सीता का रूप [wpse_comments_template]

Leave a Comment