Search

तांतनगर: हादसे में बच्ची सहित तीन लोग गंभीर, आधे घंटे तड़पते रहे फिर पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया

Chaibasa / Tantnagar : तांतनगर ओपी अतंर्गत तुईबाना के पास सड़क दुर्घटना में 3 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को तांतनगर ओपी वाहन से चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. तांतनगर ओपी अतंर्गत उकुगुटू निवासी शिवचरण कालुंडिया (30), उसकी पत्नी जोबना कालुंडिया (20), पुत्री अजंली कालुंडिया (3) मोटरसाइकिल से सदर प्रखंड के सिबिंया गांव जा रहे थे. सिबिंया गांव शिवचरण का ससुराल है, वहां रहकर वह परिवार का भरण पोषण कर रहा है. शिवचरण परिवार संग उकुगुटू अपने गांव आया हुआ था. गुरुवार देर रात को मोटरसाइकिल से लौटने के दौरान तुईबाना के पास अचानक एक साईकिल सवार के सामने आ जाने से सीधी टक्कर हो गई. जिससे मोटरसाइकिल से जा रहे तीनों लोग सड़क पर गिर गए. जिससे तीनों के सिर पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं दुर्घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम व प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार सामड वाहन लेकर पहंचे और पुलिस वाहन से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोग द्वारा 108 एम्बुलेंस पर संम्पर्क नहीं हो पाया और ना ही किसी सवारी गाड़ी का सहयोग मिला. जिससे घायल सड़क पर ही आधे घंटे तक तड़पते रहे. इसे भी पढ़ें - स्वास्थ्य">https://lagatar.in/the-health-department-is-doing-the-work-of-village-mapping-in-just-one-click-you-will-be-able-to-know-the-health-of-the-village/">स्वास्थ्य

विभाग कर रहा विलेज मैंपिग का काम, बस एक क्लिक में जान पायेंगे गांव की सेहत का हाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp