Search

तांतनगर : एक साल से खराब जलमीनार को ग्रामीणों ने बनवाया, गांव में पेयजलापूर्ति शुरू

Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी पंचायत अतंर्गत रूतासाई गांव में पिछले एक साल से सोलर जलमीनार खराब पड़ी थी. इस खराब पड़ी सोलर जलमीनार को ग्रामीणों ने चंदा कर बनवाया है. खराब जलमीनार को बनवाने के बाद से जलमीनार से पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई है और ग्रामीणों को पेयजल मिलने लगा है. जिससे ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने बताया कि यह जलमीनार डीएमएफटी फंड से बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-leader-wrote-a-letter-to-the-deputy-commissioner-demanding-construction-of-a-dilapidated-road-from-derwan-to-pauseta/">चक्रधरपुर

: भाजपा नेत्री ने उपायुक्त को पत्र लिख डेरवां से पौसेता तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की

ग्रामीणों को होती थी पेयजल के लिए परेशानी

जलमीनार खराब रहने से ग्रामीणों को पेयजल की काफी परेशानी है रही थी. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ तो ग्रामीण गांव में ही आपस में पैसा चंदा कर जलमीनार को बनवाया. इस अवसर पर योगेश सावैंया, गुलशन सावैंया, गुरुचरण सावैंया, चोकोए सावैंया, मनोज सावैंया, हाडुंका सावैंया, सुरेश सावैंया, शंकर सावैंया आदि लोगों ने सहयोग किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp