Search

तांतनगर: इलिगाड़ा में ग्राम सभा की बैठक में बालू खनन पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

Tantnagar (Ganesh Bari):  पश्चिमी सिंहभूम जिले के  तांतनगर प्रखंड अतंर्गत इलिगाड़ा गांव में ग्रामीण मुंडा अमृतलाल कालुंडिया की अध्यक्षता में सोतवार को ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई. बैठक में गांव हित के लिये कई निर्णय लिए गए. बैठक में ग्रामीणों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बालू माफिया लोग दलाल तत्वों की मिलीभगत से ग्राम सभा के निर्णय को दरकिनार कर ट्रैक्टरों से रात के अंधेरे में चोरी छिपे बालू खनन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/ghatshila-pansas-told-the-problems-of-their-respective-areas-to-the-officials-2/">आदित्यपुर

: दुर्गा पूजा से पूर्व सितंबर माह का वेतन भुगतान करें सरकार – गांगुली

इसी तरह खनन होता रहा तो गांवों में बालू की जरूरत भी पूरी नहीं होगी: ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि नदी से इसी तरह बालू खनन होता रहा तो आने वाले समय में गांवों में बालू की जरूरत भी पूरी नहीं होगी.  इसलिए वे चाहते हैं कि इस समय नदी से बालू खनन बिल्कुल नहीं होना चाहिए. इस समय एनजीटी की रोक भी लागू है, बालू खनन करना सरासर  गलत है. बैठक में मंगल सिंह जोकों, धर्मेंद्र कुम्हार, मानकी राय कालुंडिया, सुभाष कालुंडिया, मिरन कालुंडिया, मांगीलाल कालुंडिया, मंगल सिंह कालुंडिया आदि मौजूद थे.

बालू के लिये जिला में विख्यात है इलिगाड़ा क्षेत्र

गौरतलब है कि तांतनगर अचंल क्षेत्र के खरकई नदी किनारे स्थित इलिगाड़ा क्षेत्र बालू के लिये जिला में विख्यात है. हमेशा बालू माफिया इस क्षेत्र को टारगेट करते हैं. इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन की  आवाजाही कम होती है. इसका लाभ उठाकर ट्रैक्टरों के जरिये बालू रात के अंधेरे में रंगो, कुर्सी, तोलगोय, सिकुरसाई होकर चाईबासा पहुंचाया जाता है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-together-we-can-solve-problems-salkhan/">जमशेदपुर

: एकजुट होकर कर सकते हैं समस्याओं का समाधान : सालखन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp