Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक काठभारी शाखा का सोमवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी पुर्ती के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घेराव किया. बैंककर्मियों की कार्यशैली में सुधार की मांग को लेकर सभी ने प्रदर्शन किया. एक सप्ताह के भीतर बैंक कर्मियों की कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर बैंक में तालाबंदी करने का चेतावनी दी गयी. घेराव करने आये ग्रामीण काफी आक्रोश में थे. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बैंक में कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-leader-demands-railway-manager-to-run-tata-rourkela-passenger-train/">चक्रधरपुर
: भाजपा नेता ने रेल प्रबंधक से टाटा-राउरकेला सवारी गाड़ी चलाने की मांग की किसानों को समय पर केसीसी ऋण स्वीकृत नहीं कर बेवजह परेशान किया जाता है. खाताधारकों को बैंक बैलेंस की जानकारी नहीं दी जाती है. जिससे खाता में छेड़छाड़ कर खाता से पैसा गायब हो जाता है. पैसा निकासी फार्म ग्राहक पैसा देकर खरीदने पर विवश हैं. केसीसी ऋण माफी की विस्तृत जानकारी भी नहीं जाती हैं. सुचना उपलब्ध नहीं होने के कारण केसीसी ऋण में हेराफेरी की जाती है. इससे ग्राहक काफी परेशान है. ग्रामीणों ने बैंक पर और भी कई आरोप लगाये. बैंक में गलत नहीं होता है. जहां तक दुर्व्यवहार का मामला है उन सभी कर्मचारियों का हाल में तबादला हो गया है. हम भी नये आये है. बैंक में गलत होने नहीं दिया जायेगा. --किशन कुमार, प्रबंधक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा काठभारी. [wpse_comments_template]
तांतनगर : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक काठभारी शाखा का ग्रामीणों ने किया घेराव, बैंककर्मियों की कार्यशैली से थे नाराज

Leave a Comment