Tantnagar (Ganesh Bari) : सदर प्रखंड अतंर्गत तुईबीर पंचायत मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. पंचायत के बरकुंडिया में सुरेन्द्र बिरूली की अध्यक्षता में बैठक कर ग्रामीणों ने मुखिया द्वारा बिना ग्राम सभा कर योजना पारित व संचालन करने का विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया द्वारा ग्रामीणों को ग्राम सभा संबंधी बिना सूचना दिये फर्जी ग्राम सभा कराकर योजनाओं को पारित कराते हैं और संचालन करते हैं. जिसका हमलोगों विरोध करते हैं. मुखिया खुद ठेकेदारी कर मनमानी करते हैं. मुखिया के इस तरह की मनमानी करने से ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों ने मांग की है कि मुखिया सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, माफी नहीं मांगने पर बरकुंडिया में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख की अवैध शराब बरामद
मानकी मुंडा ने व्यवस्था व भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है
सुरेन्द्र बुड़ीउली ने कहा मुखिया मानकी मुंडा ने व्यवस्था एवं भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है. इस बैठक में शशि बुड़ीउली, सतीश चन्द्र बुड़ीउली, गुलिया कुदादा, बिरसिंह बिरुली, सिदिऊ बिरुली, गोसा बुड़ीउली, सोना बुड़ीउली, नमसी बिरुली, गणेश बुड़ीउली, मधु सूदन बिरुली, राईमन कुदादा, सिदिऊ बिरुली, सुखमती बारजो, सुखमती बारजो, संगीता बुड़ीउली, श्याम कुदादा, गणेश चन्द्र बुड़ीउली, मधुसुदन गौड़, दुम्बी बुड़ीउली, जाम्बीरा बुड़ीउली, मानकी बिरुली, मेंजो कुई, बाबलू कुदादा, रामकृष्ण बिरुली सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपास्थित थे.
[wpse_comments_template]