Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर ओपी अतंर्गत तुईबाना में गुरुवार शाम वज्रपात की चपेट में आकर बालेमा पूर्ति (30) की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 6 बजे हल्की बारिश हो रही थी. उसी समय बालेमा पूर्ति घर में बरिश से बचाने के लिए सामानों को इधर-उधर कर रही थी. इसी बीच जोरदार वज्रपात हुआ और बालेमा अचेत होकर जमीन पर गिर गयी. लोगों ने बालेमा को आनन-फानन में तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा जाएगा. बालेमा निसंतान थी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-after-complaining-to-the-teacher-angry-student-beat-up-the-fellow-serious/">किरीबुरू
: शिक्षक से शिकायत के बाद नाराज छात्र ने की साथी की पिटाई, गंभीर [wpse_comments_template]
तांतनगर : वज्रपात की चपेट में आकर महिला की मौत

Leave a Comment