Search

तांतनगर : गंजिया की महिला समूह ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत विभिन्न गांव में झारखंड लाइबलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी की सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शनिवार को गंजिया की महिला समूह द्वारा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर साइकिल रैली निकाल जागरुकता अभियान चलाया गया है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-outline-made-for-world-tribal-day-celebrations/">चांडिल

: विश्व आदिवासी दिवस समारोह को लेकर तय की गई कार्यक्रम की रूपरेखा
अभियान में समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न गांवों में लोगों को जागरूक किया गया. 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पुरा हो रहे है, सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर जश्म मनाया जाएगा. इस अवसर पर रश्मि चातर, रीना सिद्दू, चन्द्रिका अल्डा, जयंती अल्डा, लक्ष्मी अल्डा, जानो देवी, जयश्री सिद्दू आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp