Ranchi : भारत के ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस से जेएमएम नेता डॉ. तनुज खत्री ने सोमवार देर रात मुलाकात की. डॉ तनुज को ब्रिटिश उप उच्चायुक्त,कोलकाता के तरफ से एलेक्स एलिस के साथ डिनर मीट के लिए आमंत्रित किया गया था. मुलाकात के बाद जेएमएम नेता ने कहा कि उनके दौरे से झारखंड सहित भारत के रिश्ते में और मजबूती आएगी.ब्रिटिश उच्चायुक्त शेवनिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए झारखंड के साथ एमओयू करने राज्य दौरे पर आये हैं. डॉ तनुज ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से ये संदेश दिया गया कि ब्रिटेन एक बार स्थापित संबंध को भूलता नहीं है. बल्कि उसे और मजबूत करने की दिशा में पहल करता है. ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने डॉ. तनुज से पूर्व के लंदन दौरे व वर्तमान सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. यहां बता दें कि तनुज खत्री का वर्ष 2017 में चयन ब्रिटिश उच्चायुक्त के द्वारा हुआ था. जिसमें तनुज ने भारत का प्रतिनिधत्व लंदन में किया था. जिसमें तनुज ने बीबीसी, ब्रिटिश संसद, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम चुनाव आयोग, समेत ब्रिटेन के कई स्थानों में आयोजित कार्यशालाओं में भाग लिया था. डॉ तनुज खत्री ने बताया कि 5 वर्षो के बाद ब्रिटिश उच्चायुक्त का निमंत्रण मिलना गर्व की बात है. इसे भी पढ़ें - हरमू">https://lagatar.in/ndrf-team-reached-to-find-dead-body-of-young-man-in-harmu-river-friend-killed-due-to-bluetooth/">हरमू
नदी में युवक का शव खोजने पहुंची NDRF की टीम, ब्लूटूथ के कारण दोस्त ने की हत्या [wpse_comments_template]
ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस से मिल बोले तनुज खत्री – ब्रिटेन के साथ संबंधों को मिलेगी मजबूती

Leave a Comment