राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से तनवीर खान ने मुलाकात की

Ranchi: कांग्रेस नेता सह समाजसेवी तनवीर खान ने नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की. दोनों में अल्पसंख्यकों के विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई. शिक्षा अवसरों को बढ़ावा देना, आधारभूत ढांचा विकास योजनाओं में अल्पसंख्यकों की उपयुक्त हिस्सेदारी सुनिश्चित करना, शैक्षिक रूप से पिछले अल्पसंख्यकों के लिए एरिया इंटेंसिव प्रोग्राम, मदरसा शिक्षा को मॉडर्न बनाने के लिए वित्तीय सहायता, फारसी और अरबी भाषा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को वित्तीय सहायता, अल्पसंख्यकों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए कोचिंग क्लासों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वित्तीय योजना आदि स्थापित करना शामिल है. तनवीर खान ने इमरान प्रतापगढ़ी को झारखंड के हालात से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि झारखंड के अलग हुए 25 साल हो गए हैं. लेकिन आज तक मदरसा बोर्ड उर्दू अकादमी का गठन नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि इस पर गठबंधन सरकार को अमल करने पर गौर करना होगा. तनवीर ने कहा कि मुसलमान को अभी तक वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
Leave a Comment