Lagatar desk : भले ही ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी तान्या मित्तल के हाथ नहीं लगी, लेकिन शो के बाहर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. शो खत्म होने के बाद तान्या को कई नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं. हाल ही में तान्या अपने घर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. परिवार से मिलते ही तान्या खुद को संभाल नहीं पाईं और भावुक हो रो पड़ीं.
Tanya Mittal pohunchi apne Ghar...
— SP INDIAN 🇮🇳 (❤SidHearts❤) (@SPIndian500) December 15, 2025
Tanya is Super Rich ❤️ #TanyaMittal #BB19 #BiggBoss19 pic.twitter.com/ax3EVTdtLS
घर पहुंचीं तान्या मित्तल
‘बिग बॉस 19’ में भले ही तान्या ट्रॉफी न जीत पाईं, लेकिन वह शो की सबसे बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी हैं. अपनी लाइफस्टाइल और दौलत को लेकर किए गए उनके दावे पूरे सीजन चर्चा में रहे. नहाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत की मासूम बात हो या झाड़ू-पोछा करते समय माता-पिता की नाराजगी की चिंता -तान्या की बातों ने दर्शकों को खूब हंसाया.
घर के बाहर लगीं लग्जरी गाड़ियां, अंदर हुआ सेलिब्रेशन
शो के दौरान तान्या अक्सर अपने परिवार और संपन्नता का जिक्र करती थीं, जिसे लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा रही. अब जब वह घर लौटीं, तो उनके स्वागत की झलक सामने आई. घर के बाहर महंगी गाड़ियों की कतार नजर आई, जबकि अंदर परिवार और रिश्तेदारों ने मिलकर जश्न मनाया.
परिवार से मिलकर भावुक हुईं तान्या
घर के अंदर तान्या अपने परिवार से घिरी नजर आईं. एक भावुक पल में वह अपने मामा को गले लगाकर रो पड़ीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर शो में कुछ बातें नहीं बताईं, क्योंकि लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तान्या का जमकर समर्थन किया और कहा कि वह वाकई में काफी संपन्न हैं.
बिग बॉस के बाद मिला पहला प्रोजेक्ट
शो से बाहर आते ही तान्या मित्तल को उनका पहला एक्टिंग असाइनमेंट भी मिल गया है. इन्फ्लुएंसर से रियलिटी स्टार बनीं तान्या एक सैलून सर्विस ब्रांड के विज्ञापन में नजर आईं, जिसमें उन्होंने कोरियन ब्यूटी सर्विस को प्रमोट किया. इस ऐड में तान्या गुलाबी साड़ी में दिखाई दीं.
एकता कपूर के साथ काम करने की चर्चा
‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल तीसरी रनर-अप रहीं, जबकि गौरव खन्ना इस सीजन के विजेता बने. खबरों के मुताबिक, शो में मिली लोकप्रियता के चलते तान्या के लिए नए अवसर खुल रहे हैं. एक एपिसोड के दौरान एकता कपूर ने तान्या से शो के बाद मिलने की इच्छा जताई थी और भविष्य में किसी प्रोजेक्ट में काम करने का संकेत भी दिया था. हालांकि, इस पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment